Naib Subedar Pramod Kumar Cremated With Full State Honors In Jind0|शहीद प्रमोद कुमार को अंतिम विदाई

2023-02-07 6

#Jind #Safidon #Pramodkumarshaheed
जींद में गांव बहादुरगढ़ निवासी एवं भारतीय जल सेना में नायब सूबेदार पद पर तैनात प्रमोद कुमार को मंगलवार सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम विदाई के वक्त संपूर्ण बहादुरगढ़ गांव ही नहीं बल्कि समूचे सफीदों क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े। बता दें कि नायब सुबेदार प्रमोद कुमार को गोवा में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। जैसे ही प्रमोद कुमार का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह गांव बहादुरगढ़ पहुंचा तो परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।